शिक्षामित्रों को ₹25000 और अनुदेशकों को ₹22000 देने का प्रस्ताव
शिक्षामित्रों का मानदेय 25000 रूपये प्रतिमाह एवं अनुदेशकों का मानदेय 22000 प्रतिमाह।
कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जा रहा है।--बीजेपी प्रवक्ता पल्लवी सिंह
Shiksha Mitra Salary Hike News 2025: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्रों का मानदेय ₹25000 और अनुदेशकों का मानदेय ₹22000 प्रति माह करने का प्रस्ताव तैयार है। जैसे ही कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी यह निर्णय लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ हर 3 साल में वेतन वृद्धि का लाभ भी दिया जाएगा।
यूपी शिक्षामित्र और अनुदेशक का नया मानदेय प्रस्ताव
शिक्षामित्र का मानदेय: ₹25000 प्रति माह अनुदेशक का मानदेय: ₹22000 प्रति माह वर्तमान में शिक्षामित्रों को ₹10000 और अनुदेशकों को ₹9000 मासिक मानदेय दिया जाता है। नए प्रस्ताव के लागू होते ही इनका मानदेय दोगुना से ज्यादा हो जाएगा।
हर 3 साल में वेतन वृद्धि
सरकार ने यह भी तय किया है कि मानदेय बढ़ाने के बाद हर तीन साल पर शिक्षामित्र और अनुदेशकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। प्रस्ताव पर शुरुआती स्तर पर सहमति बनने के बाद अब इसे कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
अन्य राज्यों का अध्ययन
उत्तर प्रदेश सरकार ने मानदेय बढ़ाने से पहले अन्य राज्यों में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दिए जाने वाले मानदेय का अध्ययन किया है। रिपोर्ट के अनुसार यूपी में इनका मानदेय सबसे कम है। इसी वजह से मानदेय बढ़ाकर ₹25000 और ₹22000 करने की सहमति बनी है।
सीएम योगी का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में घोषणा की थी कि शिक्षामित्र अनुदेशक और रसोइयों को मानदेय बढ़ोतरी के साथ-साथ मुफ्त कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ मिलेगा। अब शिक्षामित्रों को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलेगा।
0 Comments