TET EXAM PRACTICE SET HINDI: 22/09/2025
Question 1: शब्द का अर्थ स्पष्ट करने हेतु कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) संज्ञा
B) वाक्यप्रयोग
C) क्रिया विशेषण
D) मुहावरा
Question 2: हिंदी की विशिष्ट बोली ब्रजभाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?
A) तकनीकी भाषा
B) राष्ट्रभाषा
C) काव्यभाषा
D) राजभाषा
Question 3: 'घर' का तत्सम रूप क्या है?
A) गृह
B) मकान
C) आवास
D) घिर
Question 4: हिंदी भाषा का जन्म हुआ है ?
A) लौकिक संस्क्रत से
B) पालि-प्राकृत से
C) वैदिक संस्कृत से
D) अपभ्रंश से
Question 5: किस वाक्य में संधि है?
A) वह स्कूल जाता हूँ।
B) राम एक अच्छा लड़का है।
C) तुम सब यहाँ आओ।
D) आज लंबोदर का जन्मदिन है|
Question 6: हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
A) अर्धमागधी
B) शौरसेनी
C) ब्राचड़
D) मागधी
Question 7: हिन्दी की आदि जननी है ?
A) प्राकृत
B) पालि
C) अपभ्रंश
D) संस्कृत
Question 8: हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है ?
A) द्रविड़
B) आस्ट्रिक
C) भारोपीय
D) चीनी-तिब्बती
Question 9: भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है ?
A) संस्कृत
B) तमिल
C) उर्दू
D) हिंदी
Question 10: निम्नलिखित में से कौन सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) बघेली
D) बुन्देली
Question 11: ढूढाली बोली है ?
A) दक्षिणी राजस्थान की
B) पश्चिमी राजस्थान की
C) उत्तरी राजस्थान की
D) पूर्वी राजस्थान की
Question 12: श्री चंद्रावली किसकी रचना है?
A) निराला
B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
C) प्रसाद
D) पंत
Question 13: भाषा शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A) भाषा का ज्ञान
B) साहित्य का ज्ञान
C) संचार कौशल
D) व्याकरण
Question 14: दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A) बंगलौर
B) चेन्नई
C) मैसूर
D) हैदराबाद
Question 15: 'प्रत्येक' में कौन-सा समास है?/div>
A) तत्पुरुष
B) अव्ययीभाव
C) बहुव्रीहि
D) द्वंद्व
Question 16: हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A) 14 सितम्बर
B) 28 सितम्बर
C) 24 सितम्बर
D) 20 सितम्बर
Question 17: अन्न' का तद्भव रूप है—
A) अनाज
B) अन्निका
C) अनिका
D) अन्नक
Question 18: 'लिखता है' में 'ता' किसका संकेत है?
A) काल
B) पुरुष
C) वचन
D) लिंग
Question 19: निम्न में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिंदी के अंतगर्त नहीं आती है ?
A) बांगरू
B) अवधी
C) तेलुगु
D) कन्नौजी
Question 20: किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?
A) 26 जनवरी, 1950
B) 14 सितम्बर, 1949
C) 14 सितम्बर, 1950
D) 15 अगस्त, 1947
Question 21: छायावाद युग का कवि है?
A) सुमित्रानंदन पंत
B) प्रेमचंद
C) हरिवंश राय बच्चन
D) विषुदत्त
Question 22: मगही' किस भाषा की बोली है ?
A) पश्चिमी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) बिहारी
D) राजस्थानी
Question 23: संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?
A) उच्चतम न्यायालय की भाषा
B) पत्राचार की भाषा
C) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश
D) संघ की राजभाषा
Question 24: सूर्योदय' में कौन सी संधि है ?
A) स्वर संधि
B) व्यंजन संधि
C) (विसर्ग संधि)
D) यण संधि
Question 25: 'चरणकमल' शब्द में कौन-सा समास है?
A) तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) बहुव्रीहि
Question 26: भारतवर्ष में हिंदी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
A) राष्ट्र भाषा
B) विभाषा
C) तकनीकी भाषा
D) राजभाषा
Question 27: भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना की गयी थी ?
A) 1953
B) 1955
C) 1956
D) 1952
Question 28: ब्रजभाषा' है ?
A) पश्चिमी हिन्दी
B) बिहारी हिन्दी
C) पहाड़ी हिन्दी
D) पूर्वी हिन्दी
Question 29: हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
A) ब्राम्ही
B) देवनागरी
C) सौराष्ट्री
D) गुरुमुखी
Question 30: हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
A) प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
B) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
C) हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
D) पालि-प्राकृत-अपभ्रंश -हिन्दी
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
Percentage: 0%
0 Comments