TET EXAM SCIENCE PRACTICE SET 1

TET EXAM SCIENCE PRACTICE SET 1








Question 1: प्रकाश संश्लेषी पौधे कहलाते हैं?
A) परपोषी
B) मांसाहारी
C) स्वपोषी
D) शाकाहारी
Question 2: विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
A) 1 अप्रैल
B) 1 दिसम्बर
C) 1 मई
D) 1 जनवरी
Question 3: "पारिस्थितिकी प्रकृति की संरचना व कार्य का अध्ययन है।” यह कथन निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का है?
A) ई.पी.ओडम
B) चार्ल्सएल्टन
C) ई. वार्मिंग
D) अन्सर्ट हैकेल
Question 4: निम्नलिखित में से कौन-सा जैवीय घटक नहीं है?
A) मृदा
B) उपभोक्ता
C) कीट
D) हरे पौधे
Question 5: विज्ञान किट का अर्थ है?
A) उपकरण युक्तबॉक्स
B) कीट संग्रह व परिरक्षण
C) कीट पकड़ने की जाली
D) एक प्रकार का उपकरण
Question 6: खाद्य संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा ठीक नहीं है?
A) आलू-चिप्प्स
B) दूध-पनीर
C) सेब-जैम
D) कच्चाआम-अचार
Question 7: पारिस्थतिकी (Ecology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था?
A) हैन्स रीटर
B) ई. जे. कोमाण्डी
C) र्अन्स्ट हैकेल
D) चार्ल्स एल्टन
Question 8: फ्लेनल बोर्ड का उपयोग किया जाता है?
A) चित्र बनाने में
B) चार्ट बनाने में
C) पुस्तक में चित्र दिखाने में
D) किसी चित्र के विभिन्न भागों को क्रमशः
Question 9: निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा ठीक हैं?
A) आसोम-बिहू
B) ओडिशा-भरतनाट्यम
C) तमिलनाडु-लावणी
D) कर्नाटक-कत्थक
Question 10: निम्नलिखित में से कौन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से संबंधित है?
A) कुपोषण
B) कुपोषण और अल्प खुराक
C) अति खुराक
D) अल्प खुराक
Question 11: वायुमण्डल की वह परत जहां तापमान प्रायः एकसमान रहता है, कहते हैं?
A) क्षोभमण्डल
B) समताप मण्डल
C) आयन मण्डल
D) क्षोभ सीमा
Question 12: पृथ्वी का कितने प्रतिशत भाग जल से घिरा है?
A) 69%
B) 71%
C) 65%
D) 29%
Question 13: समताप मण्डल की मोटाई कितनी है?
A) 50-55 किमी
B) 40-45 किमी
C) 30-35 किमी
D) 25-30 किमी
Question 14: लेन्स जीवों का संग्रह करकेउन्हें परिरक्षित करने के लिए रखा जाता हैं
A) पानीमें
B) तारपीन तेल में
C) फार्मलीन में
D) कोलोरोफार्म मे
Question 15: ऐपीडो स्कोप को उपयोग किया जाता है?
A) आवाज रिकॉर्ड करने के लिए
B) स्लाइड दिखाने के लिए
C) फिल्म दिखाने के लिए
D) पुस्तक में छपा चित्र दिखाने के लिए
Question 16: निम्नलिखित में से आशुचित्र उपकरण है?
A) सूखा तेल
B) स्प्रिट लैम्प
C) प्लास्टिक की फनल
D) अभिवर्धन हैण्ड़
Question 17: फार्मलीन का उपयोग किया जाता हैं?
A) जन्तुओं के भोजन में
B) जीवित जन्तुओं के परीक्षण में
C) मृतजीवों के परीक्षण में
D) जन्तुओं की बेहोशी में
Question 18: पतझड़ वन पाए जाते हैं?
A) उच्चतापी क्षेत्र में
B) निम्नतापी क्षेत्र में
C) मध्यतापी क्षेत्र में
D) हैकिस्टोर्थम क्षेत्र में
Question 19: निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी रुके याइकट्ठा हुए पानी से हों सकती है?
A) मलेरिया
B) पोलियो
C) निमोनिया
D) चेचक
Question 20: ऊर्जा का SI इकाई क्या है?
A) न्यूटन
B) जूल
C) वॉट
D) पास्कल
Question 21: ध्वनि तरंग किस माध्यम में सबसे तेज़ गति से चलती है?
A) वायु
B) निर्वात
C) जल
D) लोहा
Question 22: न्यूटन का पहला नियम किस नाम से जाना जाता है?
A) जड़त्व का नियम
B) बल का नियम
C) क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम
D) गति का दूसरा नियम
Question 23: लेंस का फोकस दूरी किसमें मापी जाती है?
A) वॉट
B) मीटर
C) डायॉप्टर
D) जूल
Question 24: रेनबो में प्रकाश का विघटन किसके कारण होता है?
A) अपवर्तन
B) परावर्तन
C) विकिरण
D) विवर्तन
Question 25: रक्त में ऑक्सीजन कौन-सा घटक ले जाता है?
A) प्लाज्मा
B) हीमोग्लोबिन
C) प्लेटलेट्स
D) श्वेत रक्त कोशिकाएं
Question 26: डेंगू फैलाने वाला मच्छर कौन-सा है?
A) एनोफिलीज
B) एडीज
C) क्यूलेक्स
D) उपरोक्त सभी
Question 27: पेड़ों की पत्तियाँ हरी क्यों दिखाई देती हैं?
A) एंथोसाइनिन
B) कैरोटीन
C) क्लोरोफिल
D) ल्यूकोप्लास्ट
Question 28: इंसुलिन हार्मोन कौन सा अंग बनाता है?
A) यकृत
B) अग्न्याशय
C) गुर्दा/div>
D) हृदय
Question 29: मानव शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
A) हृदय
B) यकृत
C) त्वचा
D) मस्तिष्क
Question 30: सोडियम क्लोराइड को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है?
A) बेकिंग सोडा
B) टेबल सॉल्ट
C) लाइम वाटर
D) ब्लू विट्रियल

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

Percentage: 0%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments