यूपी के हर जिले के स्कूलों से 10-10 शिक्षक भेजे जाएंगे कानपुर, जानें क्यों?
उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर में डिजिटल साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रत्येक जिले से 10-10 अच्छे शिक्षकों का चयन किया जाएगा। कुल 750 शिक्षक ट्रेनिंग पर भेजे जाएंगे। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी संस्थानों में शुमार आईआईटी कानपुर से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि सभी जिलों से शिक्षकों को मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। जल्द शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ऐसे शिक्षक जिन्हें एआई व कोडिंग इत्यादि के बारे में अच्छी जानकारी है, उन्हें आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ इसकी बारीकियां सिखाएंगे।
0 Comments