TET EXAM CHILD PHYSICOLOGY : PRACTICE SET 3

TET EXAM CHILD PHYSICOLOGY : PRACTICE SET 3







Question 1: दण्ड किस प्रकार का प्रेरक है-
A) नकारात्मक प्रेरक
B) सकारात्मक प्रेरक
C) a और b दोनो
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 2: निम्नलिखित में से की कौन सी विशेषता आंतरिक रुप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है –
A) वे कार्य करते समय उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं
B) वे चुनौती भरे कार्यों को पसंद करते हैं
C) यह हमेशा सफल होते हैं
D) उन्हें कार्य करने में आनंद आता है
Question 3: परामर्श का उद्देश्य है –
A) बच्चे को समझाना
B) बच्चे को कमियों का कारण पता करना
C) बच्चे को समायोजन में सहायता प्रदान करना
D) उपर्युक्त सभी
Question 4: बच्चों में नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है –
A) उन्हें धार्मिक पुस्तकें पढ़ाना
B) शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना
C) उनका मूल्य शिक्षा पर मूल्यांकन करना
D) उन्हें प्रातः कालीन सभा में उपदेश देना
Question 5: पुरस्कार का महत्व है –
A) लक्ष्य प्राप्ति हेतु
B) उत्तरदायित्व की भावना का विकास
C) स्वस्थ प्रतिस्पर्धा
D) उपर्युक्त सभी
Question 6: “नेतृत्व वह व्यवहार गत गुण है जिससे वह अन्य व्यक्तियों या उनकी क्रियाओं को निर्देशित करता है।” किसका कथन है –
A) चेस्टर बर्नार्ड
B) लुइस एलन
C) महात्मा गांधी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 7: शिवानी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर शिक्षक तत्काल नहीं दे सकता है, शिक्षक की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए –
A) शिक्षक द्वारा शिवानी को चुप करा देना चाहिए
B) शिक्षक द्वारा शिवानी को ध्यान बॅटा देना चाहिए
C) शिक्षक को कहना चाहिए .मैं नहीं जानता हूं
D) शिक्षक द्वारा इस प्रश्न का सही उत्तर बाद में समझ कर देना चाहिए
Question 8: पुरुस्कार एवं दण्ड है –
A) सकारात्मक प्रेरक
B) कृत्रिम प्रेरक
C) स्वाभाविक प्रेरक
D) अर्जित प्ररक
Question 9: बच्चों को सीखने हेतु अभीप्रेरित करने के लिए शिक्षक को बढ़ावा देना चाहिए–
A) प्रतिस्पर्धा
B) कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चे को पुरस्कृत करके
C) सीखने हेतु उचित स्थिति और वातावरण का सृजन
D) कक्षा में प्रतिभाशाली बच्चों की प्रशंसा करता
Question 10: “निदेशन व्यक्ति के दृष्टिकोणों एवं उसके बाद के व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थापित गतिशील परस्पर संबंधों का एक प्रकम है”, यह किसका कथन है –
A) गुण
B) जोन्स
C) क्रोव का
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 11: प्रायः शिक्षार्थियों की त्रुटियां ............... की ओर संकेत करती है–
A) वे कैसे सीखते हैं
B) शिक्षार्थियो का सामाजिक आर्थिक स्तर विकास
C) यांत्रिक अभ्यास की आवश्यकता
D) सीखने की अनुपस्थिति
Question 12: मानव मूल्य है-
A) सही आचरण
B) शांति
C) सत्य
D) ये सभी
Question 13: अपने करियर में सफल होने के लिए एक अच्छा ................ होना जरूरी है
A) रूप
B) उपस्थिति
C) सम्मान
D) अभिवृत्ति
Question 14: विद्यालय का कार्य होता है –
A) संस्कृति का संरक्षण
B) संस्कृति का परिष्करण
C) संस्कृति के नए प्रतिरूपों का निर्माण
D) उपयुक्त सभी
Question 15: वंचित व्यवहार प्राप्त करने का साधन है –
A) दंड एवं पुरस्कार
B) प्रशंसा एवं अनुभव
C) आदर एवं सम्मान
D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

Percentage: 0%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments