समायोजन 2.0 की समय सारणी जारी, 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

 समायोजन 2.0 की समय सारणी जारी, 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू



ये *समायोजन 2.0* भी पूरी तरह से स्वैच्छिक है।

 इसमे भी *पिछले सत्र की यूडाइस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र-संख्या* के आधार पर ही सरप्लस और डेफिसिट का निर्धारण होगा।

शिक्षक एवं शिक्षिका की *वरीष्ठता के आधार पर* उनके द्वारा स्वेच्छा से दिए गए 25 विद्यालयों के विकल्प के आधार पर ऑनलाइन प्रदर्शित रिक्तियों के सापेक्ष पदवार व संवर्गवार स्थानान्तरित किया जायेगा।

कुल मिलाकर ये समायोजन 2.0 भी पिछली बार आवेदन न कर पाने वालों को *एक औऱ मौक़े के रूप मे* ही है।

सरप्लस सहायक अध्यापको, प्रधानाध्यापकों, जूनियर में विषय विसंगति वाले इस सुपरफास्ट व *अंतिम स्वैच्छिक सुविधा* का लाभ उठा सकते हैं।

स्वेच्छा से अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन द्वितीय चरण के सम्बंध में।

समय सारिणी

Udise पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक छात्र अनुपात की गणना करते हुए आवश्यकता वाले और आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाना--* 23-07-2025 तक

शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना--* 24-07-2025 से 27-07-2025 तक

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किये जाने की कार्यवाही किया जाना--* 28-07-2025

स्थानांतरण की सूची निर्गत करना --* 30-07-2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments