परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइया की सेवानिवृत्ति के विषय में महत्तवपूर्ण सूचना

 परिषदीय विद्यालयों में रसोइयों की सेवानिवृत्त की आयु सीमा नहीं





परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की सेवानिवृत्त की आयु की कोई जानकारी नहीं है।  उक्त जानकारी डॉ रहबर सुल्तान की जनसूचना के जबाब में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई है।

डॉ रहबर द्वारा प्राधिकरण से दो बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी। रसोइयों  की सेवानिवृत्त की आयु के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जबाब में प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि उक्त सूचना कार्यालय अभिलेखनुसार उपलब्ध नहीं है।

जबकि दूसरे बिंदु में दाल, मसाले, तेल, सब्ज़ियों की मात्रा प्रति छात्र  के हिसाब से पूछी थी।

इसके जबाब में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र को 450 कैलोरी एवं उच्च प्राथमिक के छात्र को 700 कैलोरी प्रतिदिन मिलना चाहिए।साथ ही प्राइमरी की छात्र को 12ग्राम प्रोटीन तथा उच्च प्राथमिक के छात्र को 20 ग्राम प्रोटीन प्रतिदिन देय है।

प्राइमरी के छात्र को 20 ग्राम दाल,50 ग्राम सब्ज़ियां, 5 ग्राम तेल की मात्रा का मानक है। इसी तरह उच्च प्राथमिक के छात्र को 30 ग्राम दाल,75 ग्राम सब्ज़ियां एवं 7.5 ग्राम तेल की मात्रा का मानक है




WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments