पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रहेंगे सफाईकर्मी, शिक्षामित्रों एवं आंगनवाड़ियों की लगेगी ड्यूटी

पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रहेंगे सफाईकर्मी, शिक्षामित्रों एवं आंगनवाड़ियों की लगेगी ड्यूटी




गोंडा : पंचायत चुनाव में इस बार सफाईकर्मियों को बीएलओ BLO नहीं बनाया जाएगा। इनके स्थान पर शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी सहित अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बीएलओ BLO का उसी गांव का निवासी होना जरूरी है।यदि उस गांव से कोई नहीं है तो ऐसी स्थिति में बगल गांव के कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर बीएलओ BLO बनाया गया है। निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर जारी कार्यक्रम के तहत जिले में 2,726 बीएलओ BLO की ड्यूटी लगाई गई है।


बीते कई चुनाव में सफाईकर्मियों की बीएलओ BLO ड्यूटी लगाई गई थी। इस पर सफाईकर्मियों ने शासन को पत्र भी भेजा था। जिसमें कहा था कि बीएलओ BLO ड्यूटी लगाए जाने से गांव में स्वच्छता अभियान पर असर पड़ता है। सफाईकर्मी काम नहीं कर पाते। दूसरे कामों में न लगाने की मांग की थी। आयोग की तरफ से इस बार सफाईकर्मियों को बीएलओ BLO ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। आंगनबाड़ी, शिक्षामित्र सहित गांव स्तर के ही कर्मचारियों को बीएलओ BLO नामित किया गया है।

एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि सफाईकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। सदर तहसील में 928 बीएलओ BLO नामित किए गए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments