BSA साहब बच्चों के साथ बाल वाटिका में खुद भी बन गए बच्चे
श्रावस्ती 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के विलय होने के बाद खाली पड़े 32 स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र व बाल वाटिका का संचालन शुरू किया गया है। बीएसए अजय कुमार ने सात बाल वाटिकाओं, इनमें प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, बनघुसरा, भिनुहनी, सुविखा, गोबार, रामनगर, भयपुरवा का भ्रमण किया। यहां वे खुद को बच्चों के बीच पाकर साथ खेलने से नहीं रोक पाए। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर पांच से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।
0 Comments